नेपाल की एकांतिपुर वेबसाइट ने 16 सितंबर को रिपोर्ट दी कि हालांकि शरद ऋतु का आगमन हो गया है, लेकिन पूर्वी नेपाल अब भी गर्मी झेल रहा है। इससे बचने के लिए कई पर्यटक ऑशन पार्क व रिसॉर्ट वाटरपार्क में मज़ा लेने आते हैं। पूर्वी नेपाल का यह वाटरपार्क आजकल पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। विशाल एवं सुविधाजनक इस वाटरपार्क में पूल, सर्फ़, स्केटबोर्ड आदि खेलों के अलावा बच्चों व पूरे परिवार के लिये विशेष क्षेत्रों की स्थापना भी की गयी। साथ ही पर्यटकों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते हैं।
इस वाटरपार्क के प्रधान के अनुसार इस पार्क में कुल पाँच सौ पर्यटक एक समय में खेलों का मज़ा ले सकते हैं। हर दिन यहाँ लगभग 350 लोग आते हैं। परिवार के लिये विशेष डिसकॉउंट भी उपलब्ध है। यह नेपाल में पर्यटकों के लिए नया आकर्षण है।
चंद्रिमा