Web  hindi.cri.cn
शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन बिश्केक में आयोजित
2013-09-13 14:48:35

शांगहाई सहयोग संगठन का 13वां शिखर सम्मेलन किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग और अन्य देशों के नेताओं ने इसमें भाग लिया।

मौजूदा शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय सदस्य देशों के बीच अच्छे पड़ोसी जैसे मित्रवत सहयोगी संबंधों को गहराना और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श करना है।

किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।

शी चिनफिंग ने सम्मेलन में महत्वपूर्ण भाषण दिया और सदस्य देशों के बीच व्यवहारिक सहयोग पर चीन के रुख की व्याख्या की।

सम्मेलन अनुसूचि के अनुसार शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के नेता बिश्केक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करेंगे और अच्छे पड़ोसी जैसे मित्रवत सहयोग संबंधी कार्यन्वयन की रूपरेखा की अनुमति देंगे, इसके अलावा सम्मेलन के बारे में समाचार विज्ञप्ति भी जारी करेंगे।

(रूपा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040