चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 12 सितंबर को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी से भेंट की।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा चीन ईरान के साथ संपर्क और आवाजाही बरकरार रखते हुए पारस्परिक समझ और विश्वास बढ़ाएगा, सहयोग मज़बूत करेगा, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर आगे बढ़ाया जा सके।
शी चिनफिंग ने आशा जताई कि अगले चरण में संबंधित पक्ष व्यवहारिक वार्ता आगे बढ़ाते हुए आपसी लाभ और समान जीत वाले रास्ते ढूंढ़ेंगे। चीन ईरान के कानूनी हितों और अधिकारों का सम्मान करता है और वार्ता से मुद्दे के समाधान का पक्षधर है।
रोहानी ने कहा कि ईरान चीन के साथ राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक, पूंजी निवेश और सांस्कृतिक जैसे क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करने को तैयार है। साथ ही क्षेत्रीय मामलों में चीन के साथ संपर्क बरकरार रखेगा, ताकि द्विपक्षीय संबंधों का और विकास हो सके।
(श्याओ थांग)