चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 11 तारीख को बिश्केक में किरगिज़ संसद के अध्यक्ष असीलबेक चेनबेकोव से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ने किर्गिस्तान के साथ एक सामरिक भागीदारी स्थापना की और दोनों देशों के संबंधों को और अधिक अवसर व व्यापक संभावनाओं का सामना कर रहा है। चीन द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य विकास पर बड़ा विश्वास करता है। उम्मीद है कि किर्गिस्तान के साथ एक-दूसरे का ईमानदार मदद करते हुए आपसी सहयोगों को भी मजबूत बनाए रखेगा।
उन्हें आशा है कि दोनों देश मैत्रीपूर्ण संचार गहरा करते हुए आपसी राजनीतिक विश्वास व व्यावहारिक सहयोग को भी आगे बढ़ावा दे सकेंगे।
जबकि चेनबेकोव ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्याक्ष शी चिनफिंग की यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को एक नये स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। किर्गिस्तान इस मौके पर चीन के साथ सामरिक भागीदारी को मज़बूत बनाते हुए सिल्क रोड आर्थिक क्षेत्र के निर्माण के लिये भी तैयार है।
अंजली