चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 11 अक्तूबर को बिश्केक में किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री चानटोरो सतीबालियेव से भेंट की।
शी चिनफिंग ने कहा कि उन्होंने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्मासबेग अथमबायेव के साथ चीन-किर्गिस्तान रणनीतिक साझेदारी संबंधों की स्थापना की घोषणा की। यह द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य विकास के लिये एक महत्वपूर्ण निर्णय है और दोनों देशों व जनता के मौलिक हितों से अनुकूल भी है। चीन किर्गिस्तान के साथ कृषि, बंदरगाह व सीमा शुल्क आदि क्षेत्रों में मौजूद सहयोग करने के लिये तैयार है।दोनों देशों के संबंधित विभागों को एक-दूसरे के बीच संचार मजबूत बनाते हुए कई रचनात्मक कदम उठाना चाहिये। उम्मीद है कि किर्गिस्तान चीनी उद्यमों के निवेश के लिये एक अच्छा माहौल सुधार कर सके।
साथ ही चानटोरो सतीबालियेव ने कहा कि किर्गिस्तान सरकार दोनों देशों के नेताओं द्वारा हासिल महत्वपूर्ण सहमति का लागू करेगा। चीन के साथ सहयोग मजबूत बनाते हुए द्विपक्षीय संबंधों को एक नये स्तर पर बढ़ाएगा। किर्गिस्तान चीनी उद्यमों को निवेश करने का स्वागत करता है और चीन के साथ चीन-मध्य एशिया गैस पाइपलाइन आदि बड़ी परियोजनाओं के निर्माण में हाथ जोड़कर प्रयास करेगा।
अंजली