चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 11 सितम्बर को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में राष्ट्रपति अल्मासबेग अथमबायेव के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने चीन-किर्गिस्तान संबंधों और आपसी लाभ वाले सहयोग की मज़बूती पर विचार विमर्श किया और कई मुद्दों पर आम सहमति बनाई।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-किर्गिस्तान संबंध लंबे समय तक मित्रवत रहें ऐसी दोनों देशों की जनता की समान अभिलाषा है। रणनीतिक साझेदारी संबंधों की स्थापना द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर है। दोनों पक्षों को राजनीतिक क्षेत्र में एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए, सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र में घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता है ताकि चीन-किर्गिस्तान संबंध समान, विश्वास, सहयोग और उभेय जीत वाले संबंधों का आदर्श उदाहरण बने।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन किर्गिस्तान द्वारा चुने गए विकसित मार्ग का समर्थन करता है और देश की प्रभुसत्ता, स्वतंत्रता, सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ाने में किये गए प्रयासों का भी समर्थन करता है। दोनों पक्षों को पूर्वी तुर्किस्तान समेत तीन उग्रवादियों का विरोध करने के साथ-साथ समान रूप से सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखना चाहिए।
राष्ट्रपित अथमबायेव ने कहा कि चीन किर्गिस्तान का महान पड़ोसी और विश्वसनीय मित्र है। द्विपक्षीय संबंधों ने परिस्थिति की परीक्षा को पास किया है। किर्गिस्तान चीन द्वारा प्रदत्त समर्थन और सहायता पर आभार प्रकट करता है।
(श्याओ थांग)