चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 11 सितम्बर को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में राष्ट्रपति अल्मासबेग अथमबायेव के साथ वार्ता की। दोनों ने चीन-किर्गिस्तान संबंध और आपसी लाभ वाले सहयोग की मज़बूती पर विचार विमर्श किया।
सूत्रों के अनुसार वार्ता के बाद शी चिनफिंग और अथामबायेव संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे, दोनों देशों के संबंधित सहयोगी दस्तावेज़ों के हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे और पत्रकारों से भेंट करेंगे।
शी चिनफिंग 10 सितम्बर से किर्गिस्तान की राजकीय यात्रा पर हैं।
किर्गिस्तान शी चिनफिंग की मध्य-एशिया यात्रा का अंतिम पड़ाव है। इससे पहले उन्होंने तुर्कमेनिस्तान, कजाखस्तान और उज्बेकिस्तान की यात्रा की थी, 5 से 6 सितम्बर को रूस के सेंटपीर्सबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।
(रूपा)