नेपाल में शॉल के उत्पादन में इस्तेमाल 30 प्रतिशत ऊन चीन के तिब्बत से आयात किया जाता है। हाल में आयोजित 2013 तिब्बत-नेपाल व्यापार मेले में नेपाली वाणिज्य मंत्रालय के निर्यात संवर्धन केन्द्र के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
नेपाल की एक कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कंपनी तिब्बत से ऊन का आयात करती है। उत्पादित शॉल मुख्य रूप से चीन, जापान, यूरोप और अमेरिका में बेचे जाते हैं। उन्होंने कहा कि चीन में शॉल की बिक्री 10 लाख अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है।
तिब्बत के शिकाचे प्रिफेक्चर की आयात-निर्यात कंपनी के मेनेजर ने कहा कि हर साल कंपनी चांगमू पोर्ट से नेपाल के लिए 300 टन के ऊन का परिवहन करती है।
(ललिता)