चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 10 सितंबर को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचकर अपनी राजकीय यात्रा शुरू की। वे वहां शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के नेताओं की परिषद में भी भाग लेंगे।
यात्रा के दौरान शी चिनफिंग किर्गिस्तानी राष्ट्रपति अल्माज़ेक अटाम्बेयव, संसदीय अध्यक्ष अस्यल्बेक ज़ीन्बेकोव और प्रधानमंत्री ज़ान्टोरो सत्य्बाल्दियेव से मुलाकात करेंगं और द्विपक्षीय संबंध व सहयोग मज़बूत करने पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों के नेता परिणाम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करके उन्हें जारी करेंगे।
किर्गिस्तानी राष्ट्रपति अल्माज़ेक अटाम्बेयव ने इससे पहले कहा था कि किर्गिस्तान शी चिनफिंग का हार्दिक स्वागत करता है। उन्हें आशा है कि इस यात्रा से दनों देशों के संबंध रणनीतिक साझेदारी स्तर पर पहुंचेंगे।
शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन 13 सितंबर को बिश्केक में आयोजित होगा, शी चिनफिंग इसमें भाग लेकर अन्य सदस्य देशों के नेताओं के साथ बिश्केक घोषणा पत्र भी जारी करेंगे।
(दिनेश)