चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 9 सितंबर को राष्ट्रपति इसलाम कारिमोव के साथ उज़्बेकिस्तान की सीनेट का दौरा किया।
सीनेट के अध्यक्ष लिगिजर सबिरोव ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। कारिमोव ने शी चिनफिंग को सीनेट भवन से अवगत कराते हुए कहा कि परंपरागत और आधुनिक शैली वाली इमारत का डिजाइन चीनी जन वृहद भवन के जैसे किया गया। क्योंकि वे चीन के अनुभव से सीखना चाहते हैं।
शी चिनफिंग ने कहा कि पहले से ही चीन औंर उज़्बेकिस्तान रेशम मार्ग से जुड़ते हैं। दोनों देशों की संस्कृतियां एक दूसरे को प्रभावित करती हैं। आशा है कि दोनों देश एक दूसरे से सीखेंगे।
कारिमोव और सबिरोव ने शी चिनफिंग को सीनेट की व्यवस्था भी बताई। शी चिनफिंग ने कहा कि हर देश को अपनी वास्तविक स्थिति के अनुसार सामाजिक व्यवस्था और विकास के रास्ते का चुनाव करना चाहिए। कानून निर्माण विभागों के बीच आवाजाही चीन-उज़्बेकिस्तान रणनीतिक साझेदारी का अहम भाग है। आशा है कि दोनों पक्ष आदान-प्रदान मजबूत करेंगे, ताकि द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने में योगदान दिया जा सके।
(ललिता)