उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में हाल में हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 19 लोग मारे गए। इसके बाद हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सेना तैनात कर दी गई है, जबकि मुज़फ़्फ़रनगर शहर के कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हजारों किसानों ने 7 सितंबर को कवाल गांव में रैली आयोजित की। जो कि महिला को छेड़छाड़ से बचाने में मारे गये तीन किसानों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। भड़काऊ भाषण के चलते हिंदुओं और मुसलमानों के बीच हिंसक मुठभेड़ हुई। इसके बाद आसपास के गांवों में भी हिंसा फैल गई।
इसके बाद सेना के 800 जवानों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जबकि हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के गृह सचिव ने बताया कि 8 सितंबर तक हिंसक मुठभेड़ों पर काबू पा लिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी लोगों से संयम बरतते हुए किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की।
(मीनू)