चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 7 सितम्बर को अस्ताना शहर में कजाखस्तान के राष्ट्रपति नजरबायेव से भेंट की। दोनों नेताओं ने चीन-कजाखस्तान संबंध के विकास का सिंहावलोकन करते हुए भविष्य के सहयोग पर विचार विमर्श किया और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी संबंध की मज़बूती पर महत्वपूर्ण आम सहमतियां प्राप्त कीं।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और कजाखस्तान का संबंध मैत्रीपूर्ण, और आपसी लाभ वाले सहयोग का आदर्श मिसाल है। चीन कजाखस्तान के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध के और विकास को आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक है, ताकि दोनों देश अपने उत्थान के साथ क्षेत्रीय शांति एवं समृद्धि के लिए ज्यादा बड़ा योगदान किया जा सके।
राष्ट्रपति नज़रबायेव ने कहा कि कजाखस्तान और चीन पारस्परिक विश्वास, आपसी समर्थन और सदिच्छापूर्ण सहयोगी हैं। चाहे अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में परिवर्तन क्यों न आए, कजाखस्तान हमेशा चीन के अच्छा पड़ोसी, अच्छा दोस्त और अच्छा साझेदार रहेगा। कजाखस्तान चीन के साथ समान विकास करने को तैयार है।
दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि दूसरे पक्ष के मूल हितों और महत्वपूर्ण चिंताओं से संबंधित मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करेंगे। यह चीन और कजाखस्तान के बीच सर्वांगीर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंध का मूल है। दोनों देश महत्वपूर्ण मुद्दों को लकर घनिष्ठ संपर्क और समन्वय बरकरार रखेंगे।
(श्याओ थांग)