चीनी राष्ट्राध्यक्ष शि चिंगफिंग ने शनिवार को कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में एक भाषण दिया। शि चिंगफिंग ने कहा कि चीन मध्य एशियाई देशों के साथ परस्पर विश्वास आगे बढ़ाने की आशा करता है। उनका कहना है कि नए सहयोग मॉडल के तहत दोनों पक्षों को सिल्क रोड आर्थिक बेल्ट का निर्माण करना चाहिए।
शनिवार की सुबह शि चिंगफिंग कजाखस्तान के राष्ट्रपति नजरबायेव के साथ नजरबायेव विश्वविद्यालय गए और उन्होंने वहाँ भाषण दिया।
शि चिंगफिंग ने कहा कि चीन में मेरा गृहनगर शानक्सी प्रांत में है, वह पुराने सिल्क रोड का प्रारंभिक बिंदु था। एशिया और यूरोप को जोड़ने वाले पुराने सिल्क रोड ने विभिन्न देशों के विकास के लिए योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि चीन मध्य एशियाई देशों के साथ परस्पर विश्वास बढ़ाकर वास्तविक सहयोग करने को तैयार है, और आपसी लाभ वाले समुदाय की स्थापना करना चाहता है, इसलिए दोनों पक्षों को नवीन दृष्टिकोण और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के तहत सिल्क रोड आर्थिक बेल्ट का निर्माण करना चाहिए।
आतंकवाद, मादक-पदार्थों की तस्करी और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध की रोकथाम करने पर शि चिंगफिंग ने कहा कि दोनों पक्षों को वास्तविक सहयोग करना चाहिए।
शि चिंगफिंग के विचारों को सुनकर नजरबायेव ने सक्रिय जवाब दिया। उनका कहना है कि चीन कजाखस्तान का अच्छा पड़ोसी और मित्र है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के संबंधों में प्रगति हुई है। कजाखस्तान चीन द्वारा दी गई मदद के प्रति आभार प्रकट करता है। कजाखस्तान सिल्क रोड आर्थिक बेल्ट के निर्माण पर सहमत है और चीन के साथ व्यापार- आर्थिक तथा यातायात, संपर्क आदि क्षेत्रों में सहयोग करने को तैयार है।
(होवेइ)