शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में चीन-अमेरिका संबंध अच्छी तरह से विकसित हो रहे हैं। हमें दृढ़ता के साथ इस दिशा में आगे बढ़ाना चाहिये। मैं राष्ट्रपति ओबामा के साथ नियमित रूप से आदान-प्रदान करना चाहता हूं।
ओबामा ने कहा कि हम चीन के साथ बड़े देशों के नये संबंधों की स्थापना करना चाहते हैं। साथ ही व्यवहारिक सहयोग को विस्तृत करना और मतभेदों को रचनात्मक रूप से दूर करना चाहते हैं।
शी चिन फिंग ने कहा कि एशिया व प्रशांत क्षेत्र में चीन व अमेरिका का समान हित्त होता है। पर इस क्षेत्र में समुद्री प्रभुसत्ता और द्वीपों की अधीनता से जुड़े मामले भी मौजूद हैं। आशा है अमेरिका निष्पक्ष रुख अपनाकर इस क्षेत्र की शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिये अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर सकेगा।
ओबामा ने कहा कि अमेरिका एशिया व प्रशांत से जुड़े कार्यों में चीन के साथ व्यापक साझेदार संबंधों की स्थापना करना चाहता है। दोनों आदान-प्रदान व समन्वय को मजबूत करके एक साथ क्षेत्रीय सहयोग को विकसित कर सकेंगे।
इस के अलावा दोनों नेताओं ने कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति और सीरिया मामले पर भी विचार-विमर्श किया।
चंद्रिमा