ब्रिक्स देशों की आपात भंडारण व्यवस्था की स्थापना मील पत्थर साबित होगी और यह वैश्विक आर्थिक वृद्धि और वैश्विक वित्तीय बाजार की स्थिरता के अनुकूल है। चीनी जन बैंक के महानिदेशक चो श्याओ छुआन ने 5 सितंबर को यह बात कही।
उन्होंने जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान मीडिया के साथ इन्टरव्यू में कहा कि ब्रिक्स देशों की आपात भंडारण व्यवस्था की स्थापना से ब्रिक्स देशों के बीच व्यवहारिक सहयोग और मज़बूत हुआ है, आपसी विश्वास और समान हितों को मजबूत किया गया है। यह ब्रिक्स देशों की सहयोग व्यवस्था के निर्माण की महत्वपूर्ण प्रगति है।
चो श्याओ छुआन ने कहा कि ब्रिक्स देशों की आपात भंडारण व्यवस्था मुद्रा विनिमय के आधार पर एक अंत: क्षेत्रीय बहुपक्षीय मौद्रिक सहयोग है। प्रारंभिक समय में इसका पैमाना एक खरब अमरीकी डॉलर का है, जिसमें चीन का योगदान सबसे बड़ा है।
(वनिता)