चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हूछङ ने 5 अक्तूबर को कहा कि चीन को आशा है कि दोहा रांउड वार्ता में शीघ्र ही फल निकलेगा और इस आधार पर चीन भविष्य में विकास का रोड मैप बनाने का समर्थन करता है।
काओ हूछङ ने जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोहा रांउड वार्ता में प्राप्त"प्रारंभिक सफलता"संबंधी विषय को लेकर चीन ने विभिन्न पक्षों के साथ वार्ता में शीघ्र ही प्रगति मिलने की समान कोशिश की है। ताकि विश्व व्यापार संगठन के 9 वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन में अनुकूल स्थिति तैयार हो सके और दोहा रांउड वार्ता के भविष्य विकास दिशा के लिए रोड मैप बनाया जा सके।
चीनी वाणिज्य मंत्री काओ ने कहा कि चीन पूंजी और व्यापार क्षेत्र में किसी भी तरह के संरक्षणवाद का विरोध करता है और विचार विमर्श के माध्यम से विवादों के समाधान का पक्षधर है।
(श्याओ थांग)