जी-20 का 8वां शिखर सम्मेलन 5 सितंबर को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित हुआ। सम्मेलन शुरू होने से पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे से वीआईपी कक्ष में मिले। दोनों नेताओं ने एक संक्षिप्त बातचीत की।
श्री शी चिन फिंग ने चीन के सैद्धांतिक रुख पर प्रकाश डाला और कहा कि हाल ही में चीन-जापान संबंधों में कुछ कठिनाईयां आई हैं, हम ये कठिनाईयां नहीं चाहते हैं। चीन जापान के साथ चार राजनीतिक दस्तावेजों के आधार पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक और पारस्परिक हितकारी संबंधों को निरंतर आगे बढ़ाने को तैयार है।
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि जापान को इतिहास को सही तरीके से देखते हुए भविष्य के लिए त्याओ यू द्वीप और इतिहास के संवेदनशील मुद्दों का सही रूप से समाधान करना चाहिए और मतभेद पर नियंत्रण लगाने और सवाल के समाधान का उपाय ढूढ़ना चाहिए।
शिन्जो अबे ने कहा कि उन्हें श्री शी चिन फिंग से मिलने और जापान चीन संबंध सुधरने की उम्मीद है।
(वनिता)