चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 5 सिंतबर को सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने मुलाकात में कहा कि पिछले मार्च में उन की रूस यात्रा बहुत सफल रही। इसके बाद दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच प्राप्त सहमतियों पर अमल किया। 16 क्षेत्रों में 50 सहयोगी परियोजनाओं में वास्तविक परिणाम और सकारात्मक प्रगति प्राप्त हुई। दोनों देशों के नेता आपसी सहयोग पर बहुत ध्यान देते हैं। आशा है कि दोनों पक्ष ऊर्जा, विमानन आदि क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग बढ़ाएंगे, सैन्य सहयोग गहराते हुए नयी चुनौतियों का समान सामना करेंगे। उन्हें विश्वास है कि चीन व रूस के सहयोग वर्तमान आधार पर और आगे बढ़ेंगे। चीन-रूस रणनीतिक साझेदारी संबंध नये स्तर पर पहुंचेंगे।
पुतिन ने यह कहा कि रूस-चीन संबंधों का तेज विकास हो रहा है। दोनों देशों के बीच विभिन्न स्तरीय आदान-प्रदान घनिष्ट हो रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में सकारात्मक प्रगति हुई है।
मुलाकात के बीच दोनों नेताओं ने ऊर्जा, विमानन, क्षेत्रीय सहयोग आदि क्षेत्रों में सहयोग संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की रस्म में भाग लिया। (मीनू)