चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 5 सितंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में ब्राजिल के राष्ट्रपति दिलमा रौस्सेफ़ से भेंट की।
शी चिन फिंग ने कहा कि अगले वर्ष चीन व ब्राजिल के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है। दोनों पक्षों को इसे मनाने के लिए गतिविधियों का आयोजन अच्छी तरह से करना चाहिये, और एक साथ आगामी सहयोग का विकास करना चाहिये। दोनों को ऊर्जा खनिज, कृषि व बुनियादी सुविधाओं के निर्माण आदि क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत करना, पारस्परिक लाभ और दोनों की समान जीत के स्वप्न को पूरा करना चाहिये। नयी अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने चीन व ब्राजिल को आदान-प्रदान व समन्वय को बढ़ावा देकर विश्व को यह साबित करना होगा कि नवोदित बाजार वाले देशों की अर्थव्यवस्था की संभावना बेहतर होगी। दोनों को ब्रिक्स देशों से मिल-जुलकर सहयोग को मजबूत करना, व्यापारिक संरक्षणवाद का विरोध करना, विश्व आर्थिक प्रशासन में सक्रिय रूप से भाग लेना, नवोदित बाजार के समान हितों की रक्षा करनी, और विश्व आर्थिक वृद्धि के लिये योगदान देना चाहिये। चीन ब्राजिल को अगले वर्ष ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन करने का समर्थन देता है। आशा है ब्राजिल लगातार लातिन अमेरिका में सक्रिय भूमिका अदा कर सकेगा, और चीन- लातिन अमेरिका के व्यापक सहयोग साझेदार संबंधों को गहन कर सकेगा।
दिलमा रौस्सेफ़ ने कहा कि ब्राजिल ने राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग को अगले वर्ष ब्राजिल की राजकीय यात्रा करने और दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिये ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया। ब्राजिल व चीन के बीच सहयोग की निहित शक्ति बहुत बड़ी है। ब्राजिल दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिये योगदान देना चाहता है।
चंद्रिमा