बांग्लादेश के वित्त मंत्री अबुल माल मुहिथ ने बुधवार को घोषणा की कि 2005-2006 वित्तीय वर्ष को बांग्लादेश की वित्तीय सांख्यिकी का नया आधारभूत-वर्ष बनाया जाएगा।
नए आधार-वर्ष के तहत 2012-2013 वित्तीय वर्ष की जीडीपी वृद्धि दर 6.03 प्रतिशत से 6.18 प्रतिशत की गई और प्रति व्यक्ति आय 1044 अमरीकी डॉलर पहुंची। यह संख्या दक्षिण एशियाई देशों में चौथे स्थान पर रही।
मुहिथ ने कहा कि नए आधार-वर्ष के तहत कुछ नए उद्योग सांख्यिकी रिपोर्ट में शामिल किए गए हैं, इसलिए उनसे संबंधित डेटा में भी बढ़ती देखी गई।
(होवेइ)