4 अगस्त को तुर्कमेनिस्तान में"पुनरुत्थान"नाम के गैस क्षेत्र में पहले दौर का उत्पादन शुरू हुआ, इस परियोजना का निर्माण चीनी तेल और गैस ग्रुप कंपनी द्वारा किया गया है। इसी दिन यात्रा पर आए चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुर्बांगुली बेर्दिमुखामेदोव के साथ उत्पादन शुरु होने वाले समारोह में भाग लिया।
शी चिनफिंग ने अपने भाषण में इस परियोजना से जुड़े दोनों देशों के विशेषज्ञों और तकनीशियनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "पुनरुत्थान"गैस क्षेत्र चीन और तुर्कमेनिस्तान के बीच ऊर्जा सहयोग में और सफल आदर्श मिसाल है, जिससे दोनों देशों के ऊर्जा सहयोग में नई और शक्तिशाली प्रेरणा मिलेगी।
राष्ट्रपति बेर्दिमुखामेदोव ने अपने भाषण में कहा कि तुर्कमेनिस्तान और चीन के बीच ऊर्जा सहयोग की बड़ी नीहित शक्ति मौजूद है। यह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी संबंध का महत्वपूर्ण भाग भी है। जिससे मध्य एशियाई क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। तुर्कमेनिस्तान प्राकृतिक गैस के विकास और परिवहन, अंतरारष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग के लिये हमेशा तैयार है, जिससे समान विकास और समृद्धि साकार हो सके।
(श्याओ थांग)