चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 3 सितंबर को अश्गाबात में तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुर्बांगुले बेर्दिमुहमेदव के साथ मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने चीन-तुर्कमेनिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण साझेदारी का विकास करने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और अन्य समान दिलचस्पी वाले अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया।
मुलाकात के बाद शी चिनफिंग और गुर्बांगुले बेर्दिमुहमेदव ने अहम राजनीतिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और दोनों देशों के संबंधित विभागों व कंपनियों के बीच कई दद्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों के हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया।
चीन व तुर्कमेनिस्तान के बीच राजनयिक संबंधित वर्ष 1992 में स्थापित किये गये। इस के बाद दोनों देशों के संबंधों का अच्छा विकास है। इधर के सालों में दोनों देशों के नेताओं ने कई बात एक दूसरे के देश की यात्रा की। दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, संस्कृति आदि क्षेत्रों में सहयोग व्यापक हो रहा है।
(ललिता)