चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 3 सितंबर को तुर्कमेनिस्तान पहुंचकर अपनी राजकीय यात्रा शुरू की।
दोपहर को शी चिनफिंग का विशेष विमान अश्गाबात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। तुर्कमेनिस्तानी उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री मेर्डोव ने उनका स्वागत किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और तुर्कमेनिस्तान मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं और ऊर्जा रणनीति में सहयोगी भी हैं। दोनों के संबंधों का मज़बूत आधार है और व्यापार भी हो रहा हैं, साथ ही सहयोगी प्रणाली भी उत्तम हो रही है। वे तुर्कमेनिस्तानी राष्ट्रपति गर्बागुली बर्दिमुहामेदो के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग बढ़ाने और आम चिंता वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर विचार करना चाहते हैं। उन्हें विश्वास है कि उनकी यात्रा सफल होगी और दोनों देशों के संबंध नए स्तर पर पहुंचेंगे।
तुर्कमेनिस्तान राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की मध्य एशिया यात्रा का पहला पड़ाव है। इसके बाद वे कजाखस्तान, उजबेकिस्तान व किर्गिस्तान की राजकीय यात्रा करेंगे, और 5 से 6 सितंबर तक रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित जी 20 के 8वें शिखर सम्मेलन और 13 सितंबर को किर्गिस्तान में आयोजित शांघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के शिखर परिषद के 13वें सम्मेलन में भाग लेंगे।
(दिनेश)