Wednesday   Jul 9th   2025  
Web  hindi.cri.cn
शी चिनफिंग जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पेइचिंग से रवाना
2013-09-03 09:07:46

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग मध्य एशिया की यात्रा और जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 3 सितम्बर को सुबह पेइचिंग से रवाना हो गए। वो क्रमशः तुर्कमानिस्तान की राजकीय यात्रा करेंगे, रूस के सेन पीटरस्बर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान और गिर्गिजेस्तान की राजकीय यात्रा करेंगे तथा गिर्गिजेस्तान के बिशकेक में शांगहाई सहयोग संगठन की राजाध्यक्ष-परिषद की 13वीं बैठक में भाग लेंगे।

राष्ट्राध्यक्ष का पद संभालने के बाद शी चिनफिंग की यह तीसरी विदेश-यात्रा है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040