चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 3 से 13 सितंबर तक तुर्कमेनिस्तान, कजाकस्तान, उजबेकिस्तान व किर्गिस्तान चार मध्य एशियाई देशों की यात्रा करेंगे। इसके साथ ही वे रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में जी 20 देशों के 8वें शिखर सम्मेलन और किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के शिखर परिषद के 13वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
राष्ट्राध्यक्ष का पद संभालने के बाद यह शी चिन फिंग की पहली मध्य एशिया यात्रा है। चीन व मध्य एशियाई देशों के संबंधों ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। खबर है कि शी चिनफिंग की वर्तमान यात्रा में चीन मध्य एशियाई देशों के साथ तेल व प्राकृतिक गैस, यातायात, संचार व पूंजी निवेश आदि विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेगा। जिससे चीन व इन देशों का आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और मजबूत होगा।
(श्याओयांग)





