चीन और भारत की सैन्य योजना के मुताबिक इस साल दोनों देश छंगदू में संयुक्त आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण करेंगे। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजून ने 29 अगस्त को इसकी पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि इस संयुक्त प्रशिक्षण से दोनों देशों के बीच सैन्य विश्वास, व्यवहारिक सहयोग और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता मज़बूत होगी।
गौरतलब है कि गत 5 साल में चीन और भारत के बीच यह पहला संयुक्त प्रशिक्षण है। वर्तमान में दोनों देश इस पर चर्चा व संपर्क कर रहे हैं।
(दिनेश)