नेपाल की राजधानी काठमांडु से 90 किमी. दूर मक्वानपुर में शिक्षकों की हड़ताल से 21 हज़ार से अधिक छात्र प्रभावित हुए।
बताया जाता है कि वहां 73 निजी स्कूलों के अध्यापकों ने हड़ताल की। वे सरकारी स्कूल के टीचरों की तरह अपने वेतन, शिक्षा बजट, बीमा और कक्षा उपकरणों में सुधार की मांग कर रहे हैं। नेपाली निजी शिक्षक संघ ने इस हड़ताल का नेतृत्व किया। संघ ने कई बार सरकार से निजी स्कूलों में अध्यापकों का वेतन आदि बढ़ाने की अपील की, लेकिन मांग नहीं मानी गई। इसलिए उन्हें हड़ताल करनी पड़ी।
हालांकि नेपाली शिक्षा विभाग ने इस हड़ताल पर कोई जवाब नहीं दिया है।
(दिनेश)