दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री जंग होंगवोन ने 28 अगस्त को श्रीलंका की 3 दिवसीय यात्रा शुरू की। दोनों देशों के बीच वर्ष 1977 में राजनयिक संबंध स्थापना के बाद यह दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री की यह पहली श्रीलंका यात्रा है।
श्रीलंका स्थित दक्षिण कोरियाई दूतावास ने कहा कि जंग होंगवोन श्रीलंकाई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और द. कोरिया-श्रीलंका पर्यावरण सहयोग फोरम में भी भाग लेंगे। इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध, खासकर अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और पर्यावरण आदि क्षेत्रों में सहयोग आगे बढ़ेगा।
गौरतलब है कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने पिछले साल अप्रैल में दक्षिण कोरिया की यात्रा की थी। दोनों पक्षों ने सूचना तकनीक और ऊर्जा आदि क्षेत्रों में सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(दिनेश)