अफगानिस्तान के तालिबान आतंकी करज़ई सरकार और उसकी शांति कमेटी के साथ वार्ता नहीं करना चाहते हैं। यह बात पाक प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेशी मामलों क सहायक सरताज़ अजीज ने 27 अगस्त को राष्ट्रीय रेडियो के जरिए कही।
उन्होंने कहा कि अफगान तालिबान करज़ई सरकार तथा उसकी शांति कमेटी के साथ वार्ता नहीं करना चाहता। लेकिन अफगानिस्तान को गृहयुद्ध से बचाने के लिए पाकिस्तान तालिबान से शांति वार्ता करने की पूरी कोशिश करेगा। अजीज ने कहा कि वर्तमान यात्रा से आपसी विश्वास बढ़ेगा और दोनों के बीच संदेह दूर होंगे।
गौरतलब है कि पहले अफगान सरकार ने कहा था कि तालिबान के नेता अब पाकिस्तान में हैं और उन पर पाक सरकार का बड़ा प्रभाव है।
पाक प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान अफगानिस्तान से घनिष्ट सहयोग करके क्षेत्रीय शांति के लिए प्रयास करेगा।
करज़ई की मौजूदा पाक-यात्रा का मकसद तालिबान से सीधी वार्ता करने के लिए पाकिस्तान से समर्थन मिलने की कोशिश करना है।
(श्याओयांग)