अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अपील पर अपनी पाकिस्तान यात्रा की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी है, ताकि अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया पर आगे विचार किया जा सके।
अफगानिस्तान के प्रवक्ता एमल फैज़ी और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एज़ाज़ अहमद चौधरी ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि करज़ई ने पाकिस्तान में और अधिक वार्ता के लिए अपने पाक दौरे का समय बढ़ाया है।
दोनों प्रवक्ताओं ने बताया कि दोनों पक्षों की वार्ता में विभिन्न क्षेत्रों के अहम मुद्दे शामिल हैं। दोनों पक्ष शांति प्रक्रिया और सुरक्षा के मामले पर व्यापक विचार करेंगे।
यहां बता दें कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने 26 अगस्त को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचकर पाकिस्तान की यात्रा शुरू की। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार उन्हें उसी दिन दोपहर बाद वापस लौटना था।
(मीनू)