Web  hindi.cri.cn
तिब्बत-नेपाल व्यापार मेला सितंबर में
2013-08-26 10:58:05

पांच दिवसीय 14वां चीनी तिब्बत-नेपाल व्यापार मेला 5 से 9 सितंबर तक तिब्बत के शिकाज़े शहर के एवरेस्ट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा।

वार्षिक चीनी तिब्बत-नेपाल व्यापार मेला वर्ष 1985 में स्थापित हुआ, जो तिब्बत व नेपाल के बीच सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक गतिविधियों में से एक है। दोनों पक्ष बारी-बारी से इसका आयोजन करते हैं। अभी तक मेला 13 बार आयोजित हो चुका है। इस मेले में व्यापारिक, आर्थिक व सांस्कृतिक सहयोग, आर्थिक मंच, पर्यटन का प्रचार-प्रसार शामिल है।

बताया जाता है वर्तमान मेले में विशेष उत्पादन, कृषि व पशुपालन उत्पादन, बड़े आकार के उत्पादन, वस्त्र व बिजली उत्पादन, भोजन, नेपाली उत्पादन और पर्यटन आदि कई प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित हुए हैं।

लंबे अरसे से चीन व नेपाल के परंपरागत मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। नेपाल तिब्बत का एक मुख्य व्यापारिक साझेदार है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 में तिब्बत व नेपाल के बीच आयात-निर्यात 1.7 अरब डॉलर पहुंचा, जो वर्ष 2011 से 80 प्रतिशत ज्यादा है।

(मीनू)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040