Web  hindi.cri.cn
शिंगच्यांग विश्वविद्यालय की सॉफ्टबॉल टीम से इन्टरव्यू
2013-08-22 17:45:32

वर्ष 2013 नौवें यूनीवर्सिटी बेसबॉल व सॉफ्टबॉल लीग का फ़ाइनल हाल ही में चीन के थ्येनचिन कॉलेज में आयोजित हुआ। देश भर के 29 विश्वविद्यालयों से आई 36 बेसबॉल व सॉफ्टबॉल टीमों ने 6 दिन तक तीव्र प्रतिस्पर्द्धा की। बड़ी कोशिश के बाद पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शिंगच्यांग विश्वविद्यालय की सॉफ्टबॉल टीम छठे स्थान पर रही।

शिंगच्यांग विश्वविद्यालय की सॉफ्टबॉल टीम बहुत युवा है, जिसने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया। टीम के प्रमुख कोच अब्दुल लतीफ ने कहा कि इस सॉफ्टबॉल टीम की स्थापना वर्ष 2005 में हुई। उनमें सीनियर खिलाड़ी स्नातक हो चुकी हैं। इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने वाली नयी टीम की स्थापना वर्ष 2011 में हुई। टीम के अधिकतर सदस्य विश्वविद्यालय में पहले या दूसरे वर्ष की छात्राएं हैं। हालांकि शुरूआत में टीम में खिलाड़ियों की संख्या पर्याप्त नहीं थी। इसलिये केवल पिछले साल से सॉफ्टबॉल खेलने का अभ्यास शुरू हुआ है। इस बार की राष्ट्रीय प्रतियोगिता उनके लिए केवल एक अभ्यास है। क्योंकि सिर्फ कोचिंग या ट्रेनिंग से ज्यादा फ़ायदा नहीं मिलता, और खिलाड़ियों की क्षमता भी मुश्किल से बढ़ेगी।

टीम के कोच ने संवाददाता को बताया कि यहां आने से पहले खिलाड़ियों में बड़ा आत्मविश्वास दिखा। लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद उनके विचार बदल गये। उन्होंने कहा, यहां आने से पहले हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊंचा था। वे अन्य जगहों के छात्रों को दिखाना चाहती हैं कि शिन्च्यांग की लड़कियां सॉफ्टबॉल कैसे खेलती हैं। क्या वे लड़कों की तरह श्रेष्ठ होंगी ? लेकिन दो मैचों में भाग लेने के बाद उन्हें पता चला है कि प्रतियोगिता उनकी कल्पना जैसी आसान नहीं है। इसलिये इस दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा। आशा है आगामी प्रतियोगिता में उनका स्तर उन्नत हो सकेगा, और अगले वर्ष की प्रतियोगिता के लिये एक अच्छा आधार तैयार होगा।

प्रशिक्षक अब्दुल लतीफ के अनुसार शिनच्यांग विश्वविद्यालय की बेसबॉल व सॉफ्टबॉल टीम में एक पुरूष बेसबॉल टीम भी शामिल है। पिछले वर्ष उन्होंने वर्ष 2012 विश्वविद्यालय बेसबॉल लीग में ग्रुप बी. में चैंपियनशिप जीती। लेकिन इस वर्ष बजट की कमी से शिनच्यांग विश्वविद्यालय ने केवल महिला सॉफ्टबॉल टीम को प्रतियोगिता में भेजा। इसलिये इन लड़कियों पर ज्यादा दबाव है। सॉफ्टबॉल टीम की खिलाड़ी कजाख जाति की लड़की अखमाराल ने संवाददाता से कहा कि वे इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिये लगातार कोशिश कर रही थी। मैच के मैदान में हालांकि उनके सामने बहुत मुश्किलें आई, लेकिन सभी लोगों ने बड़ी कोशिश से चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने कहा, शिनच्यांग से थ्येनचिन पहुंचने में हमें ट्रेन में तीन दिन गुजारने पड़े। बहुत थके हुए हैं। लेकिन किसी ने इसकी शिकायत नहीं की। और सभी लोगों ने मुस्कुराहट के साथ इसका सामना किया। यहां आने के बाद शायद मौसम बदलाव के कारण कुछ लोग बीमार पड़ गए। लेकिन दवा खाकर मैच खेलने उतरी। गौरतलब है कि हमारे ऊपर बड़ा दबाव होता है। क्योंकि इस बार पुरूष टीम ने हमें प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया। हालांकि हमसे अच्छे अंक हासिल करने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन हमें बड़ी कोशिश करनी होगी।

शिनच्यांग विश्वविद्यालय की सॉफ्टबॉल टीम की लड़कियों ने अपने माइक्रो ब्लॉग में यह लिखा है कि शिनच्यांग विश्वविद्यालय की बेसबॉल व सॉफ्टबॉल टीम के सभी पुराने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को बहुत बहुत धन्यवाद। आप लोगों ने हमें यह मौका दिया। बेसबॉल टीम के 16 लड़कों के खास आभारी हैं। क्योंकि आप लोगों ने अपने आंसुओं से सॉफ्टबॉल की लड़कियों को मुस्कुराहट दी। आशा है कि हमारी महिला टीम भी अच्छे अंक प्राप्त करेगी। हम एक साथ चैंपियनशिप के लिये कोशिश करेंगे।

प्रशिक्षक ने कहा कि हमारी बेसबॉल व सॉफ्टबाल टीम बहुत मिलती जुलती है। सभी खिलाड़ी मेहनत से प्रशिक्षण करते हैं। लेकिन टीम के प्रशिक्षण में मुश्किलों ने उन्हें मुसीबतों में डाल दिया। उन्होंने कहा, हमारे पास खेल के लिये पर्याप्त उपकरण नहीं है। हालांकि विश्वविद्यालय हर वर्ष हमें कुछ देता है, लेकिन यह काफ़ी नहीं है। हर वर्ष कई छात्र हमारी टीम में शामिल होते हैं। लेकिन उपकरणों के अभाव से कुछ छात्रों ने इसे छोड़ दिया। दूसरे, टीचरों व प्रशिक्षकों की शक्ति कमजोर है। मैं शिनच्यांग विश्वविद्यालय की बेसबॉल टीम से स्नातक छात्र हूं। लेकिन मैंने कभी पेशेवर बेसबॉल प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। और मुझे विशेष प्रशिक्षण भी नहीं मिला। अगर हम इससे जुड़ी कोई पाठ्यपुस्तक या वेबसाइट से कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह बहुत मुश्किल है। क्योंकि शिनच्यांग में बेसबॉल या सॉफ्टबॉल के नियम के बारे में कोई किताब नहीं है। हाल के कई वर्षों में कुछ दोस्तों की मदद से हमें कुछ पुस्तकें मिली हैं। हम इन पुस्तकों के आधार पर प्रशिक्षण दे रहे हैं।

अब्दुल लतीफ ने कहा कि हालांकि हमारी टीम के सामने बहुत मुश्किलें मौजूद हैं। लेकिन प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों ने कभी भी अपना लक्ष्य छोड़ने की बात नहीं कही। और सभी लोग चुनौतियों से निपटने की कोशिश करते हैं। उदाहरण के लिये प्रशिक्षक काफ़ी नहीं न होने के कारण बेसबॉल टीम के कुछ सीनियर छात्रों ने अपनी इच्छा से सॉफ्टबॉल के उप प्रशिक्षक का काम संभाला हैं, और प्रमुख प्रशिक्षक को भी मदद देते हैं। अगर उपकरण पर्याप्त नहीं हैं, तो खिलाड़ी अपने हाथों से वैकल्पिक उपकरण बनाते हैं। हम सभी तरीके से प्रशिक्षण पर कायम करते हैं। खिलाड़ी अखमाराल ने कहा कि सॉफ्टबॉल टीम में शामिल होने के बाद वे लगातार खिलाड़ियों की भावना से प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा, टीम में शामिल होकर मैं लगातार खिलाड़ियों की कोशिश व दृढ़ता से प्रभावित हूं। और टीम सहयोग भी बहुत महत्वपूर्ण है। सॉफ्टबॉल में नौ खिलाड़ी एक साथ खेलती हैं। नौ लोग एक टीम में हैं, और एक टीम एक जान की तरह है। टीम में मिलता जुलता अहम है। हम एक दूसरे को सहायता देती हैं, आपस में ध्यान देती हैं। एक बड़ा परिवार जैसा है। और मैं सभी लोगों की कोशिश व दृढ़ता से बहुत प्रभावित हूं। चाहे कितनी सर्दी या गर्मी है, या कितनी भारी वर्षा। सभी खिलाड़ी प्रशिक्षण करते हैं। यह जो एक आसान बात नहीं है। हम अभी तक लगातार कोशिश कर रहे हैं।

मैच में शिनच्यांग सॉफ्टबॉल टीम की लड़कियों के सामने बहुत मुश्किलें मौजूद हैं। लेकिन वे एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाती हैं। और टीम गीत गाना तो उनका सब से अच्छा तरीका है। इस बार की प्रतियोगिता में शिनच्यांग विश्वविद्यालय की लड़कियां छठे स्थान पर रहीं। यह एक अच्छी कोशिश है। अखमाराल ने कहा कि इस बार प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्होंने अन्य टीमों के स्तर को देखा, और तकनीक भी सीखी। वे सभी अनुभवों के साथ वापस लौटकर शिनच्यांग विश्वविद्यालय की बेसबॉल व सॉफ्टबॉल टीम के विकास के लिये ज्यादा योगदान देंगी।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040