चीनी वाणिज्य मंत्रालय भारत में उत्पादित और आयातित टर्ट-बुटिलहाइड्रो क्विनोन के खिलाफ एंटी डंपिंग जांच शुरू करेगा। वाणिज्य मंत्रालय ने 22 अगस्त को यह फैसला किया।
चीनी डंपिंग विरोधी नियम के मुताबिक चीनी वाणिज्य मंत्रालय भारत में उत्पादित और वहां से आयातित टर्ट-बुटिलहाइड्रो क्विनोन के खिलाफ डंपिंग विरोधी जांच शुरू करेगा। जांच में डंपिंग का पैमाना और इसी प्रकार वाले चीनी उत्पादों पर हुआ नुकसान आदि शामिल है।
बताया जाता है कि इस बार की जांच 22 अगस्त 2014 को समाप्त होगी। अगर विशेष स्थिति में जांच 22 फरवरी 2015 तक लम्बित हो सकती है।
गौरतलब है कि टर्ट-बुटिलहाइड्रो क्विनोन खाद्य तेल के लिए एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो लोगों के लिए सुरक्षित होता है।
(ललिता)