दूसरे एशियाई युवा खेल जारी हैं। ट्रैक एंड फील्ड के बाद, भारोत्तोलन में अन्य चार भारतीय खिलाड़ी ओवरएज के विवाद में फंस गए। इस तरह युवा खेलों में 17 साल से ज्यादा उम्र वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 14 तक पहुंच गई है।
एशियाई भारोत्तोलन संघ के महासचिव अली मोरादी ने 21 अगस्त को इसकी पुष्टि की कि भारत के एक पुरुष और तीन महिला खिलाड़ियों के परिणाम उम्र की वजह से रद्द किए गए हैं। नियम के मुताबिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म 1 जनवरी 1997 से 31 दिसंबर 1999 तक होना चाहिए। लेकिन खेल से पहले भारोत्तोलन संघ द्वारा की गई जांच में पता चला कि उक्त खिलाड़ियों की उम्र नियम के अनुरूप नहीं है। ट्रैक एंड फील्ड खेलों के लिए भारतीय टीम के प्रमुख प्रदीप श्रीवास्तव ने 21 अगस्त को कहा कि तीन पुरुष और सात महिला खिलाड़ियों को उम्र की वजह से खेलने से रोक दिया गया है।
(ललिता)