एशियाई ओलंपिक परिषद ने 20 तारीख की रात को पुष्टि की है कि दूसरे एशियाई युवा खेलों में कई भारतीय खिलाड़ियों की उम्र को लेकर स्मस्या है। एशियाई ओलंपिक परिषद और नानजिंग एशियाई युवा खेल समिति इस मामले पर जांच कर रही हैं।
भारतीय मीडिया के मुताबिक, अधिक उम्र के 17 भारतीय खिलाड़ियों को खेलने से रोक दिया गया है। एशियाई युवा खेलों के नियम के अनुसार, खिलाड़ी की उम्र 14 और 17 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन खिलाड़ियों की उम्र 17 साल से ज्यादा है, ऐसे में ये खेलों में हिस्सा नहीं ले सकते।
एशियाई ओलंपिक परिषद ने कहा कि वर्तमान में इसकी जांच हो रही है, जांच परिणाम इसके बाद निकलेगा।
वहीं भारतीय ओलंपिक संघ के निलंबन की वजह से भारतीय खिलाड़ी बगैर भारतीय झंडे के व्यक्तिगत तौर से एशियाई युवा खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
राहुल