आइंस्टीन की एक कहावत है कि "अगर एक सोच की शुरूआत बेतुकी नहीं है, तो यह सोच आशावान नहीं है।"मानव के आविष्कारों के इतिहास में बहुत सारे आविष्कार देखने को मिले हैं, जो देखने में कोई भी उपयोगी नहीं होता, हालांकि इन सभी आविष्कारों पर अधिक श्रम शक्तियों और भौतिक-शक्तियों को खर्च किया गया था, फिर भी इन चीज़ों के कारण हमारे नीरस जीवन के लिये कुछ मज़ाक किये जाने के साथ-साथ अन्य आविष्कारों के रचनात्मक प्रेरणा स्रोत को भी उत्तेजित किया गया था। तो आइये देखते हैं इतिहास में कौन-कौन से हैं अजब-ग़ज़ब आविष्करण।
एक टायर वाली मॉटरसाइकिल, सन् 1925, जर्मनी में यह एक टायर वाली मॉटरसाइकिल लोगों के सामने आई थी। उस ज़माने में सीमित संसाधनों के कारण बड़ी संख्या में इस तरह की मोटरसाइकिलों का उत्पादन किया नहीं जा सका। साथ ही उसका वास्तविक इस्तेमाल करने का मूल्य भी नहीं बचा रह पाया। लेकिन सावधानी से सोचिये, बहुत कुछ विज्ञान कथा पर आधारित फिल्मों में भी इस तरह के यातायात वाहनों को भी लोगों के सामने आई है न ?