नेपाल के भ्रष्टाचार विरोधी संगठन --- अधिकार दुरुपयोग जांच समिति ने हाल में फेसबुक पर अपना अकाउंट खोला। जांच समिति के इस कदम का उद्देश्य वेबसाइट के जरिए भ्रष्टाचार संबंधी मामलों का पता लगाने के अलावा नेटिजनों की रिपोर्ट स्वीकार करना भी है।
नेपाली अधिकार दुरुपयोग जांच समिति के इस कदम की नेटिजनों और विशेषज्ञों ने प्रशंसा की है। व्यापक नेटिजनों ने फेसबुक पर कहा कि यह भ्रष्टाचार का खुलासा करने का एक अच्छा कदम है।
नेपाली अखबार नेशनल मिरर के जनरल संपादक बिस्टा ने कहा कि फेसबुक नेपाल के नागरिकों, विशेषकर युवाओं में लोकप्रिय हो रहा है। सरकार का वेबसाइट के माध्यम से भ्रष्टाचार का सुराग लगाने का कदम बहुत अच्छा है। इससे भ्रष्टाचार विरोध की पारदर्शिता बढ़ेगी।
अधिकार दुरुपयोग जांच समिति के प्रमुख ने कहा कि वे अपना कर्तव्य पूरा करने में भरसक कोशिश करेंगे।
(ललिता)