Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान में बारिश का कहर, 93 मरे
2013-08-15 11:20:18

पाकिस्तान में हाल के दो हफ्तों में हुई मूसलाधार बारिश में कम से कम 93 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में इन दिनों बरसात का मौसम है। जिसमें 84 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं, 2309 भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ फसलों पर भी असर पड़ा है।

दक्षिण पाकिस्तान में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र, सिंध प्रांत में मूसलाधार वर्षा से 22 लोग मारे गए और 10 लोग घायल हुए हैं। इस प्रांत के उत्तरी उच्च क्षेत्रों में भीषण बारिश से 15 गांव और 193 मकान तबाह हो गए हैं। निचले इलाकों में भी बारिश से रेलवे, सड़क और हवाई यातायात का संपर्क भी कट गया है।

गौरतलब है कि हल साल जून से सितंबर तक बरसात का मौसम है, और उष्णकटिबंधीय तूफान से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे गंभीर आपदा का सामना करना पड़ा है।

(मीरा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040