Web  hindi.cri.cn
आज से इंडियन बैडमिंटन लीग शुरु
2013-08-14 19:13:23

इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) का दिल्ली के सीरी फोर्ट खेल परिसर में 14 अगस्त को आरम्भ हुआ। पहला मैच में क्रिश दिल्ली स्मैशर्स और पुणे पिस्टन्स टीमों के बीच होगा। भारतीय मीडिया ने 14 अगस्त को यह रिपोर्ट जारी की।

क्रिकेट, हॉकी और मुक्केबाजी की तर्ज पर अब भारत में बैडमिंटन भी शहर आधारित लीग टूर्नामेंट से रू-ब-रू होने के लिए तैयार है, जिसमें बैडमिंटन के सभी अग्रणी देशों के लगभग सभी शीर्ष खिलाड़ी जैसे ली चुंग वेई और तौफ़ीक हिदायत भी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 31 अगस्त के बीच होगा।

टूर्नामेंट की ट्रॉफी का 13 अगस्त को नई दिल्ली में अनावरण किया गया था। इस अवसर पर भारत के लिए ओलम्पिक में बैडमिन्टन में कांस्य जीतने वाली सायना नेहवाल, विश्व चैम्पियनशिप में ज्वाला गुट्टा के साथ कांस्य जीत चुकी अश्विनी बोनप्पा और लंदन ओलम्पिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले पारूपल्ली कश्यप मौजूद थे।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह फ्रेंचाइजी टीमों में, हैदराबाद हॉटशॉट्स, बांगा बीट्स, क्रिश दिल्ली स्मैशर्स, अवध वॉरियर्स, पुणे पिस्टन्स और मुम्बई मास्टर्स शामिल हैं। प्रत्येक टीम में छह भारतीय, चार विदेशी और एक भारतीय जूनियर खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

आईबीएल में चैंपियन्स की पुरस्कार राशी 3 करोड़ 50 लाख रूपये रखी गई है, वहीं दूसरे स्थान के लिये 2 करोड़ रूपये का पुरस्कार है। (रमेश)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040