संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 13 अगस्त को कहा कि विश्व के 110 से अधिक देश शांति अभियानों के लिए सैनिकों को भेजते हैं। सैनिकों की संख्या को देखा जाए तो पाकिस्तान का योगदान सबसे ज्यादा रहा।
बान की मून का कहना है कि पिछले 50 सालों में पाक द्वारा शांति अभियानों के लिए भेजे गए सैनिकों में अब तक 136 सैनिकों सहित अन्य कर्मचारियों ने अपना जीवन कुर्बान किया है।
सूत्रों के अनुसार 30 जून 2013 तक पाक 8230 सैनिकों और पुलिसकर्मियों को भेजने से सभी देशों में पहले स्थान पर रहा और उसके बाद बांग्लादेश 7986 के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
(होवेइ)