अफगानिस्तान में पोलैंड की सेना की तैनाती अप्रैल 2014 तक लंबित की जाएगी। पोलैंड के प्रतिरक्षा मंत्री ने 13 अगस्त को राष्ट्रपति को यह आवेदन-पत्र दिया।
राष्ट्रपति के आदेश के अनुसार अफगानिस्तान में पोलैंड की सेना का कार्य 13 अक्तूबर 2013 तक होगा। प्रतिरक्षा मंत्री द्वारा प्रस्तुत आवेदन में यह समय सीमा 13 अप्रैल 2014 तक बढ़ा दी गई है। पोलैंड की योजनानुसार अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या 1000 रहेगी। अन्य 200 सैनिक रणनीतिक रिजर्व के रूप में पोलैंड में रहेंगे। वे कम समय में अफगानिस्तान जाकर कार्यवाही कर सकेंगे।
बताया जाता है कि अफगानिस्तान तैनात पोलिश सेना का प्रमुख काम अफगान सुरक्षा टुकड़ियों को लड़ाई में समर्थन देना, अन्तर्राष्ट्रीय शांति स्थापना सेना और अफगान सेना में ताल-मेल और बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में मदद करना है।
(ललिता)