भारत ने सोने और चांदी का आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की। इसका उद्देश्य सोने का आयात सीमित करने के साथ साथ अमेरिकी डॉलर के बाहर प्रवाह को रोकना और घाटा कम करना है।
वित्त मंत्रालय ने संसद में पेश रिपोर्ट में कहा कि सरकार ने सोने और चांदी का आयात शुल्क क्रमशः 8 और 6 प्रतिशत से 10 फीसदी तक बढ़ाया है। पिछले 8 महीनों में सोने के आयात शुल्क में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है।
पिछले महीने भारत में सोने का आयात जून के 2 अरब 45 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2 अरब 90 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया। इससे सरकार को आयात सीमित करने के लिए और ज्यादा कदम उठाने पड़े हैं।
(ललिता)