सामंजस्य-2013 मिशन में पीस-आर्क नाम का चीनी चिकित्सा-जहाज़ (शांति जहाज़) 12 अगस्त को मुंबई यात्रा संपन्न करके बांग्लादेश के लिये रवाना हो गया।
6 दिवसीय यात्रा के दौरान चीनी चिकित्सा जहाज़ पर सवार डॉक्टरों ने कई स्थानीय अस्पतालों के साथ आदान-प्रदान किया और भारतीय नौ-सेना के ब्रह्मपुत्र नाम के अनुरक्षक बेड़े का दौरा भी किया। इसके अलावा दोनों जहाज़ों के सैनिकों के बीच बास्केटबॉल मैच और फ़ुटबॉल मैच भी आयोजित किये गये।
भारत के दौरे पर पीस-आर्क ने चीनी पूंजी निवेश वाली संस्थाओं के कर्मचारियों, चीनियों और प्रवासी चीनियों के लिये 76 लोगों के स्वास्थ्य जांच, 74 लोगों का इलाज और 5 ऑपरेशन का काम पूरा किया। (लिली)