बर्ड फ्लू फैलने से नेपाल के पॉल्ट्री बाजार मुसीबत में है। लेकिन मांस की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। नेपाली अखबार डेली फाइनेंस ने 6 अगस्त को यह रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के मुताबिक बर्ड फ्लू फैलने के दौरान मटन की मांग में दोगुनी होने के बावजूद मटन की कीमत सिर्फ थोड़ा ऊपर गई। मछली और अन्य मांस उत्पादों की कीमत भी स्थिर बनी हैं।
बताया जाता है कि नेपाल में काठमांडु और भडगांव में बर्ड फ्लू फैला। 5 अगस्त को पाटन शहर में 500 मुर्गियां बर्ड फ्लू से ग्रस्त हुईं। हालांकि बर्ड फ्लू की स्थिति नियंत्रण में है।
(ललिता)