वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर होंगे। उन्हें ऐसे समय में केंद्रीय बैंक का जिम्मा सौपा जा रहा है, जब भारतीय अर्थव्यवस्था और डॉलर के मुक़ाबले रुपए की हालत खस्ता है।
इस ऐलान के बाद अर्थशास्त्री राजन ने कहा कि सरकार रुपए की विनिमय दर स्थिर बनाने के लिए जल्द ही क़दम उठाएगी। हिन्दुस्तान टाइम्स ने 7 अगस्त को यह रिपोर्ट जारी की।
अन्तरराष्ट्रीय विदेशी मुद्रा बाजार में 6 अगस्त को रुपए की विनिमय दर इतिहास में सबसे नीचे स्तर पर पहुंच गई। राजन ने कहा कि भारत सरकार को विदेशी मुद्रा बाजार में सट्टेबाजी रोकने और विनिमय दर में परिवर्तन पर ध्यान देना चाहिए।
रघुराम राजन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है। केन्द्रीय बैंक सरकार के साथ मिलकर मुश्किलें दूर करेगा।
गौरतलब है कि रघुराम राजन 2003 से 2006 तक विश्व मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं।
(ललिता)