Web  hindi.cri.cn
बार्सिलोना कल्ब की शांतिपूर्ण यात्रा
2013-08-07 17:46:30

दोस्तो, बार्सिलोना फुटबाल क्लब ने 3 अगस्त को अपनी मध्य पूर्व यात्रा शुरू की। उसी दिन क्लब के खिलाड़ी व प्रशिक्षक फिलीस्तीन पहुंचे। और उन्होंने स्थानीय बच्चों को फुटबाल खेलने की तकनीक सिखायी। पढ़िये इस बारे में एक रिपोर्ट।

24 हजार दर्शकों की नज़र व वाहवाही में 40 फिलीस्तीनी बच्चों ने सपने जैसी एक शाम गुज़ारी। जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर स्थित दुरा शहर के स्टेडियम में बार्सिलोना क्लब से आए फुटबाल खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक के रुप में ध्यान से बच्चों को फुटबाल का प्रशिक्षण दिया।

वे बच्चे लगभग 8 से 12 साल के लड़के व लड़कियां हैं। वे सभी फिलीस्तीनी फुटबाल स्कूल के छात्र हैं। आधे घंटे के प्रशिक्षण में बार्सिलोना क्लब के खिलाड़ियों ने उन्हें फुटबाल खेलने की कई तकनीक सिखाई। क्लब के खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन मौका मिलने पर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। एक फिलीस्तीनी लड़की ने कहा, मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं उनके साथ फुटबाल खेल सकती हूं। मुझे नेयमार सबसे पसंद है। क्योंकि वे अच्छी तरह से फुटबाल खेल सकते हैं।

शांतिपूर्ण यात्रा नामक इस मध्यपूर्व दौरे में बार्सिलोना क्लब के खिलाड़ियों ने फिलीस्तीन को अपना पहला पड़ाव चुना। फिलीस्तीन की युवा व खेल कमेटी के सदस्य हसन फ़राज ने कहा कि फिलीस्तीनी जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। उन्होंने कहा, बार्सिलोना टीम शांति का समर्थन करने के लिये यहां आयी है। यहां की जनता के लिए यह दौरा बहुत खास है। खिलाड़ियों ने हमें आशा प्रदान की है। वे न्याय का समर्थन करते हैं, और पवित्र स्थल में शांति कायम करने का समर्थन भी देते हैं। हमें उम्मीद है कि जब बार्सिलोना टीम अगली बार यहां का दौरा करेगी, तो फिलीस्तीनी जनता मुक्ति हासिल कर चुकी होगी।

आम जीवन में फिलीस्तीनी लोग केवल टीवी पर उन खिलाड़ियों को देख सकते हैं। लेकिन इस बार वे अपनी आंखों से इन स्टार खिलाड़ियों को देख पाए, इसके लिये वे दीवाने बन गये। दोपहर के बाद खिलाड़ी प्रसिद्ध बेथलेहेम चर्च भी पहुंचे। चर्च के बाहर उत्साहित फ़िलीस्तीनी जनता एकत्र हुई, और रास्ते पर भारी भीड़ थी। बेथलेहेम के संकरे रास्ते पर बार्सिलोना की टीम के झंडे लहरा रहे थे। फिलीस्तीन के तमाम युवकों ने अपने पसंदीदा फुटबाल सितारों को देखने के लिये कई घंटों का इंतजार किया। एक युवक ने कहा, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे मेस्सी व इनिएस्ता बहुत पसंद हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि फिलीस्तीन में आने का स्वागत है।

और एक अरब फुटबाल फैन ने खासतौर पर उत्तर इजराइली शहर से यहां आकर बार्सिलोना टीम का समर्थन किया। उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छी बात है कि वे यहां आये हैं। मुझे आशा है कि वे इस यात्रा से खुश होंगे।

हालांकि लंबे समय में फिलीस्तीनी जनता अधिकृत स्थिति में जीवन बिताती हैं। लेकिन उनकी आज़ादी से जीवन बिताने का मन कभी नहीं बदला। और फुटबाल से प्राप्त उत्साह व खुशी ने उनके जीवन में कुछ नयापन दिया है। दुरा स्टेडियम में आयोजित फुटबाल प्रशिक्षण की आयोजक ने कहा कि बार्सिलोना क्लब का दौरा फिलीस्तीनी लोगों के लिए बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा, आज बार्सिलोना टीम यह साबित किया है कि फिलीस्तीनी लोग अकेले नहीं हैं। हम एक साथ समानता व निष्पक्षता के लिये लड़ेंगे। आप लोगों के यहां आकर हमें यह संदेश देने के लिये हम आभारी है कि फुटबाल, सभी लोगों का है।

फिलीस्तीन की यात्रा के बाद बार्सिलोना क्लब के सदस्य इजराइल की यात्रा करेंगे, और स्थानीय यहूदी व अरब बच्चों के साथ समय बिताएंगे। इस बार की यात्रा में होने वाली कमाई फिलीस्तीन व इजराइल के बीच शांति कायम करने के लिए चंदे के रूप में दी जाएगी।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040