जनसंख्या नियंत्रण के लिए बांग्लादेश सरकार जल्द ही नई जनसंख्या नीति लागू करेगी। इस मसौदे के आधार पर एक बच्चे के परिवार में माता-पिता का काम, सरकारी भत्ता और बच्चे की शिक्षा समेत आदि क्षेत्रों में सुविधा दी जाएंगी। बांग्ला अखबार प्रोथोम आलो की रिपोर्ट में यह कहा गया है।
सरकार ने कहा कि यह जनसंख्या नीति लागू होने के बाद उम्मीद है कि वर्ष 2015 में एक महिला एक बच्चे का उद्देश्य पूरा होगा। इस तरह 2070 में, बांग्लादेश की जनसंख्या 25 करोड़ के स्तर पर स्थिर हो सकेगी।
एक अधिकारी के मुताबिक इस मसौदे के लिए अभी व्यापक राय ली जा रही है।
राहुल