बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पहले हाइवे ओवरपास पर यातायात 4 अगस्त को शुरू हुआ। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया। बांग्ला अखबार इत्तिफाक़ ने यह रिपोर्ट जारी की।
बताया जाता है कि इस हाइवे ओवरपास की कुल लम्बाई 3.1 किमी. है, इसमें 23 अरब 90 लाख युआन खर्च किए गए हैं। हाइवे ओवरपास ढाका हवाई अड्डे और शहर के मुख्य क्षेत्रों को जोड़ता है, जिससे यातायात की समस्या कुछ हद तक कम हो सकेगी।
गौरतलब है कि इस हाइवे ओवरपास का निर्माण चीन और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से किया, जो बांग्लादेश में छठी पंचवर्षीय योजना की एक अहम परियोजना है।
(ललिता)