पाकिस्तान विशेष बाल स्कूल में स्वास्थ्य से जुड़े लेक्चर देते हुए
चीन का `शांति अस्पताल जहाज` 4 अगस्त को पाकिस्तान की अपनी 6 दिवसीय यात्रा संतोषजनक रूप से समाप्त कर कराची से भारत के मुंबई के लिए रवाना हो गया।
पाकिस्तान `सामंजस्य मिशन` निभाने वाले इस अस्पताल जहाज का चौथा पड़ाव था। जहाज पर चीनी चिकित्सक हर रोज 10 घंटे से भी अधिक समय तक काम करते थे और कोई एक हफ्ते में 2029 पाक लोगों का उपचार किया गया और उनमें से 28 पर ऑपरेशन किए गए।
चीनी चिकित्सकों ने श्रेष्ठ चिकित्सीय सेवा देने के साथ-साथ पाक चिकित्सकों के साथ संगोष्ठी आयोजित की और साझे रूप से 4 ऑपरेशन भी किए। 346 पाक चिकित्सकों ने जहाज पर चढकर चीनी चिकित्सकों के काम का निरीक्षण-दौरा किया।