पाकिस्तान की यात्रा कर रहे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन फ़ोर्बेस केरी ने 1 अगस्त को इस्लामाबाद में पाक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ के साथ वार्ता की। इसके बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अज़ीज़ ने फिर एक बार अमेरिका से पाक कबाइली क्षेत्रों में ड्रोन हमलों को बंद करने का आग्रह किया।
अज़ीज़ ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका से ड्रोन हमले पर अपनी नीति को बदलने का आग्रह किया। ड्रोन हमला न सिर्फ़ पाक की संप्रभुता का उल्लंघन करता है, बल्कि वह नकारात्मक भूमिका भी अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देश ड्रोन नीति पर लगातार वार्ता करने पर सहमत हैं। इससे पहले पाक ने कई बार अमेरिका से ड्रोन हमलों को बंद करने का आग्रह किया है।
केरी ने कहा कि अमेरिका पाक की प्रभुसत्ता का सम्मान करता है। आशा है कि अमेरिका और पाकिस्तान आपसी सम्मान व पारस्परिक लाभ के आधार पर दोनों देशों के संबंधों का विकास कर सकेंगे।
केरी ने 31 जुलाई को पाकिस्तान पहुंचकर अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। वे जून में नवाज़ शरीफ़ सरकार के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उच्च स्तरीय अधिकारी हैं।
चंद्रिमा